Wednesday 3 July 2019

Mumbra Devi Ki Yatra-1 / मुंब्रा देवी की यात्रा-1 / Travel Story of Mumbra Devi-1

मुंब्रा देवी

नमस्कार मित्रों,
स्वागत हैं आप सभी का, मै आज आप सभी को लेकर चलता हूँ, मुंब्रा देवी के मंदिर। यह मंदिर मुंबई के थाने जिले मे मुंब्रा स्टेशन के पास स्थित है । यह मंदिर स्टेशन के बेहद पास सिर्फ 10 मिनट की दुरी पर है ।

मुझे इस जगह के बारे मे नही पता था कि मुंब्रा के पास भी इतनी हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपुर कोई  खुबसुरत जगह हो सकती है, लेकिन पड़ोसियों ने इसके बारे मे इतना कुछ बताया कि मै खुद को रोक ना सका । और दुसरी खास वजह यह थी की घर से बेहद करीब था। तो बस चल पड़े.....

मुंब्रा देवी जाने के लिये हमने सबसे पहले कल्यान स्टेशन से मुंबई की जान लोकल लिया और मुंब्रा के लिये। साथ मे जाने वाले ने इतना डरा दिया था कि बहुत उपर है 1000 से भी ज्यादा सीढ़ियां है । लेकिन मन में विश्वास था की कैसे भी जाना तो है ।

मुंब्रा पहुचने पर, मैने एक पान वाले चचा से मुंब्रा देवी जाने का रास्ता पूछा । स्टेशन से थोड़ी देर चलने के बाद हमने सीढ़ियां चढना शुरू किया, पहले तो आसान लगा, लेकीन फिर जैसे-जैसे चढना शुरू किया, तो मुश्किल बढती गई ।

चढ़ाई वैसे तो ज्यादा मुश्किल नही थी लेकिन सीढ़ियां टूटी होने के कारण बेहद मुश्किल से हमने धीरे-धीरे ‌करके १ घण्टे मे चढ़ाई पूरी की। तो थकान और पैर दर्द से शरीर मे बिल्कुल हिम्मत नही बची थी लेकिन जैसे ही मंदिर सामने दिखा, एक गजब की उर्जा का संचार हो गया । 

आगे की कहानी, फिर कभी.....


घुमक्कड़ी ही जीवन है, चलिए घूमते है| जय घुमक्कड़ी | 

हिन्दी कविता मंच - https://hindikavitamanch.blogspot.com/
मेरे मन की - https://meremankee.blogspot.com/
घुमन्तू - https://theshuklajee.blogspot.com/
फेसबुक - www.facebook.com/theshuklaji
इंस्टाग्राम - https://Instagram.com/theshuklajee
ट्विटर - https://twitter.com/theshuklajee/
युट्यूब - https://youtu.be/2vjS-4j8j1M 
टिकटॉक - https://tiktok.com/theshuklajee/

4 comments:

Anuradha chauhan said...

बहुत बढ़िया 👌

VenuS "ज़ोया" said...

nice click....

Rishabh Shukla said...

आप दोनों का बहुत बहुत आभार|

Bijender Gemini said...

जय माता दी
- बीजेन्द्र जैमिनी